सूफी कलाकारों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया,कलाकारों ने जब तेरे नाम से जी लू, तेरे नाम से मर जाऊं


कपिलवस्तु महोत्सव की दूसरी ठंड भरी रात को जयपुर के स्वराज फ्यूजन बैंड के फोक और सूफी कलाकारों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने जब तेरे नाम से जी लू, तेरे नाम से मर जाऊं... की प्रस्तुति दी, तो लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। सोमवार रात राजस्थान के जयपुर से आए स्वराग फ्यूजन बैंड के कलाकारों की ओर से फोक और सूफी संगीत की प्रस्तुति से लोग रोमांचित हो उठे। गिरिराज पुरोहित के नेतृत्व में बैंड के कलाकारों ने गायिकी और धुनों से समा बांधा। रंगमंच पर सितार, तबला, ड्रम, खड़ताल, गिटार पर जब बैंड कलाकारों ने उंगलियां पिरोईं तो धुनों के फ्यूजन पर लोग रोमांचित हो उठे।

गायक आसिफ खान की अगुवाई में वाद्य यंत्रों की सुरीली धुन ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मेरे रश्के कमर, तूने पहली नजर... की प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा में बैठे युवाओं का मन मोह लिया। हर एक लाइन के साथ युवाओं का जोश ठंड पर भारी पड़ रहा था। इसके बाद सुरीली धुन और लयकारी के साथ नित खैर मुंडा... की प्रस्तुति लोगों को खूब भाई। इसके साथ ही होलियां में उड़े रे गुलाल... की प्रस्तुति से माहौल को पूरी तरह से कला के रंग में रंग दिया। बारी-बारी से लोक और सूफी गीतों की बैंड के कलाकारों ने झड़ी लगा दी।

इंस्टूमेंटल फ्यूजन में कलाकारों ने अपने वादन से दर्शकों को आनंदित कर दिया। अंत में सांसद जगदंबिका पाल ने कलाकारों को फोटोफ्रेम व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि राजस्थान के जयपुर की टीम द्वारा प्रस्तुति बेहतरीन रही। जितनी प्रशंसा की जाए, कम ही होगी।

इस मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम शर्मा, डीएफओ आकाशदीप बाधवन, सांसद की पत्नी स्नेहलता पाल, डीएम की पत्नी मनीषा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह आदि की उपस्थिति रही